September 18, 2024

झज्जर, रेवाड़ी का इलाका सैनिकों की खान, युवाओं में सेना में जाने का बड़ा चाव : डॉ बनवारी लाल

गांव दूबलधन में हरियाणा के जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एव लोक निर्माण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल,डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

हरियाणा के जनस्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एंव लोक निर्माण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान देने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। तिरंगा यात्रा का विचार पीएम मोदी जी का देशवासियों में देशभक्ति को लेकर नए उत्साह व ऊर्जा का संचार करने वाला है। उन्होंने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक देश और प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल रविवार को गांव दूबलधन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *