कनाडा में फिर हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़
1 min read
कनाडा के ओंटारियो में एक बार फिर हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर की दीवार पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारे भी लिखे। ओंटारियो के विंसडर शहर के BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में बुधवार को रात करीब 12 बजे ये घटना सामने आई।
पुलिस को पूरे मामले का एक CCTV फुटेज भी मिला है। इसमें 2 आरोपी मंदिर की दीवार पर नारे लिखते नजर आ रहे हैं। विंसडर पुलिस सर्विस ने दोनों आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कनाडा में पिछले जुलाई 2022 के बाद से इस तरह की पांचवी घटना है।
मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं
1. 30 जनवरी को कनाडा के मिसिसॉगा शहर के राम मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।
2. 25 जनवरी को ब्रैम्पटन शहर के गौरी शंकर मंदिर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी।
3. इससे पहले 15 जनवरी को इसी शहर में हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ हुई।
4. नवंबर में पहली बार ब्रैम्पटन शहर में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी।