हिमाचल का सबसे स्वच्छ बस स्टैंड ऊना
1 min readशिवालिक पत्रिका, पूर्व मुख्यमंत्री ब जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को तेज किया है। केवल दो वर्षों में प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। इसकी एक बानगी ऊना जिले में है। हम बात कर रहे हैं ऊना में स्थापित उत्तर भारत की आधुनिक सुविधाओं वाले बस स्टैंड की। गौरतलब बात है कि कई साल पहले इस बस स्टैंड का शिलान्यास हुआ था, लेकिन विडंबना यह रही कि निर्माण कार्य शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ सका। यह तब देखा गया जब राज्य में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनी। तब राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उपलब्धि यह है कि सरकार ने करीब दो साल के अंदर इस भव्य बस अड्डे का निर्माण कर इसे जनता को समर्पित कर दिया है। हाल ही में जयराम ठाकुर ने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। और इस कार्य की पूरे प्रदेश में सराहना भी हो रही है। सराहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यहां उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इतने बड़े निर्माण कार्य को इतने कम समय में पूरा करना असंभव समझा जाता था। ऊना का आधुनिक बस स्टैंड करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बना है। ऊना बस स्टैंड के अंदर 60 बसें खड़ी की जा सकती हैं। साथ ही 200 कारों के लिए विजिटर्स पार्किंग की सुविधा दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए लेडीज एंड जेंट्स वेटिंग एरिया अलग-अलग बनाए गए हैं। कॉमन वेटिंग एरिया भी बनाया गया है और यहां बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है । ऊना बस स्टैंड पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह हिमाचल का सबसे स्वच्छ बस स्टैंड होगा। बस स्टैंड में आधुनिक शौचालय बनाए गए हैं और इनकी सफाई के लिए 15 कर्मचारी तैनात किए गए हैं और जगह-जगह डस्टबिन भी रखे गए हैं। बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, बाजार और सिनेमा हॉल भी उपलब्ध होंगे। इसमें हिमाचल के युवाओं को भी रोजगार मिला। ऑटो व टैक्सी स्टैंड की भी व्यवस्था होगी और एचआरटीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है. बस स्टैंड परिसर में दक्षिण शैली में एक अत्यंत सुंदर मंदिर भी बना हुआ है। ऊना बस स्टैंड में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही आग से कोई हादसा न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।