भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल शाखा द्वारा स्लम एरिया में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाया
संदीप गिल, नंगल, भारत विकास परिषद् भाखड़ा नंगल शाखा ने अपने पंजाब प्रांत के दिशा निर्देशों के द्वारा संस्कृति सप्ताह के परकल्पों को आगे बढ़ाते हुए संस्था के संस्थापक निदेशक ऐडवोकेट अशोक मनोचा और अध्यक्ष डा अशोक शर्मा की समूची टीम ने नंगल के समीप लगते झुगी झोंपडी स्लम एरिया में जा कर छोटे बच्चों और उनके सभी माता पिता को स्वास्थ्य प्रति जागरूक किया।
इस संबंध में सचिव जगमोहन सिंह वालिया ने बताया कि सम्बन्धित सभी परिवार जनों को स्वास्थ्य को साफ सुथरा रखने के लिए रोजमर्रा की काम आने वाली वस्तुएं जिनमें नहाने का साबुन, दांत ब्रश , टूथ पेस्ट और नेल कटर्स आदि वस्तुओं को वितरित किया और वालिया ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में संस्कृति परकल्पों को ओर मजबूती से जरूरत मंद वक्तियों के सर्वकल्याण हेतू लागू किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह संधू, कोशा अधयक्ष कुलदीप कुमार सग्गी,अशोक नंबरदार, दविंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।