December 8, 2024

क्या खालिस्तानी आंदोलन को फिर से मिलने लगी है हवा?

चंडीगढ़: पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को हवा मिलने के खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। कनाडा में आतंकी अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस जहां उसे भारत लाने की तैयारी में जुट गई है, वहीं पंजाब में सक्रिय डल्ला के नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस जुट गई है।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कनाडा में डल्ला की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय गृह विभाग को डल्ला के खिलाफ पंजाब में दर्ज मामलों की जानकारी और डोजियर फिर से भेजा गया है, ताकि उसे भारत लाया जा सके। इसके लिए इंटरपोल और केंद्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारी संपर्क में है।

स्टडी वीजा पर कनाडा गया अर्शदीप डल्ला मोगा का रहने वाला है। पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार अर्शदीप डल्ला के अब तक 60 से ज्यादा साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कनाडा से खालिस्तान मूवमेंट व आतंकी गतिविधियां चलाने वाले डल्ला के 300 साथी सक्रिय है, जिनके इशारों पर वारदातों को अंजाम दिया जाता है।

डल्ला की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी बीती 28 अक्टूबर को हाल्टन में हुए शूट आउट के मामले में की गई है। इस शूट आउट में डल्ला को दो गोलियां भी लगी। जब जंटा व डल्ला कनाडा में अस्पताल में इलाज करवाने गए, तो उन्हें पकड़ा गया।

डल्ला को साल 2020 में आतंकी घोषित किया गया था। बीते साल कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी डल्ला के खिलाफ 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। डल्ला के खिलाफ 67 से ज्यादा एफआइआर है। इनमें से ज्यादातर मामले हत्या, फिरौती, आर्म्ड एक्ट से संबंधित है। दो मामलों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही है। डल्ला के खिलाफ 23 मामले मोगा, 7 मामले बठिंडा, पांच मामले लुधियाना, चार मामले मोहाली दर्ज है। 11 मामलों में डल्ला को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। जिनमें से 8 मामले मोेगा में दर्ज है। 14 मामलों में डल्ला पर ट्रायल चल रहा है। सितंबर 2023 में डल्ला ने मोगा में मारे गए कांग्रेस के नेता बलजिंदर सिंह उर्फ बल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। 7 नवंबर 2024 को कत्ल के केस का एक आरोपित जसवंत सिंह गिल, पैरोल पर बाहर आया था उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डल्ला के इशारे पर गोली मारी गई थी।