December 8, 2024

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, चार जवान घायल; 3-4 आतंकवादी घिरे

1 min read

किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए। यह मुठभेड़ हाल ही में हुए दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के मामले में तलाशी अभियान के दौरान हुई।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे केशवान जंगल में शुरू हुई। जहां हाल ही में दो वीडीजी के शव मिले थे, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप चार जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में तीन से चार आतंकवादी फंसे हुए हैं।