मैहतपुर क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
1 min readगगरेट /सुखविंदर, दिनांक 10/04/2023 (सोमवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 11KV लाइन देहलां फीडर, मैहतपुर फीडर और रायपुर फीडर की तारें बदलने और जरूरी रखरखाव हेतु गांव बडेहर, लोअर देहलां, मैहतपुर बाजार, बसदेहरा, रायपुर, चड़तगढ़, सासन, लमलेडा, उदयपुर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी ई० प्रताप ठाकुर सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड मैहतपुर ने दी है।