February 11, 2025

2 व 28 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट

शिवालिक पत्रिका, मंडी, वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 2 व 28 मार्च, 2023 को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के नजदीक) में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहली मार्च तथा 28 मार्च को होने वाले टेस्ट के लिए 22 मार्च को प्रातः 10 बजे से परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट आईएन के माध्यम से स्लाॅट बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।