पंजाब में सोमवार से सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर
ओपीडी बंद रहेगी, सरकार का हड़ताल को रोकने का प्रयास विफल
चंडीगढ़: डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर पंजाब में 9 सितंबर से डॉक्टर हड़ताल पर जाने वाले हैं जिसके चलते सेहत सेवाएं बाधित रह सकती हैं। राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में ओपीडी नहीं होगी इस संदर्भ में पंजाब सरकार ने हड़ताल को रोकने के लिए प्रयास करते हुए शनिवार देर शाम एक पत्र भी जारी किया लेकिन डॉक्टर मानने को तैयार नहीं है। हालांकि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर समितियां गठित करने के आदेश दिए गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार समितियां जिलाधीश के अंतर्गत होगी। अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर कमेटी और हिंसक घटनाओं की रोकथाम के लिए कमेटी गठित की जाएगी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब के सभी सिविल सर्जनों को डीसी के अंतर्गत कमेटी बनाने के लिए कहा है जिसका नाम डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बोर्ड होगा। सेहत विभाग के सूत्रों के अनुसार बोर्ड की अगुवाई जिलाधीश और कमिश्नर करेंगे जिसमें पुलिस कमिश्नर, एसपी, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, पंजाब मेडिकल एसोसिएशन और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के अलावा कानूनी सलाहकार और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने भीड़भाड़ वाले स्वास्थ्य केन्द्रों से सटे पुलिस स्टेशनों को भी अस्पतालों की सुरक्षा के प्रति सचेत रहने को कहा है। यदि कोई अस्पताल में आकर स्वास्थ्य कर्मी से अभद्र व्यवहार करता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए। इसके बावजूद भी डॉक्टर सोमवार को हड़ताल करने का अपना निर्णय निश्चित किए हुए हैं।