दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों पर सेंसरशिप पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
1 min readनई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ ने अपने गानों पर सेंसरशिप को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लखनऊ कॉन्सर्ट में सेंसरशिप लगाने को लेकर भारतीय सिनेमा पर भी तंज कसा। सिंगर पर उनके गानों को लेकर विवाद हुआ था। दिलजीत दोसांझ इन दिनों भारत के अलग-अलग जगहों पर म्यूजिकल कॉन्सर्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने हैदराबाद में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया था जिसको लेकर तलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि वे अपने गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने न गाएं। खासरकर उनके पंज तारा और पटियाला पेग गाने पर आपत्ति जताई थी। अब दिलजीत ने इसपर रिएक्शन दिया है।
‘शराब’ विवाद पर बोले दिलजीत: दिलजीत ने अपने हाल ही में लखनऊ कॉन्सर्ट में इस विवाद पर बात करते हुए सरकार को ओपन चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि सिंगर्स के गानों पर सेंसरशिप लगाने की बात आती है तो फिर भारतीय सिनेमा पर भी ये लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडियन सिनेमा में कई एक्टर्स हैं जिन्होंने शराब पर सीने और गाने किए होंगे लेकिन उनपर सेंसरशिप नहीं है। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कहा- “काफी दिनों से ये बातें चल रही हैं कि दिलजीत वर्सेस ये और वो… मैं एक बात क्लीयर करना चाहता हूं कि ये मुकाबला कुछ नहीं है, मैं आप सभी से प्यार करता हूं। मैंने जबसे इंडिया टूर शुरू किया है, चाहे वो दिल्ली हो, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और अब लखनऊ… सब बहुत ही प्यारे लोग हैं और मुझे बहुत प्यार दिया।” दिलजीत ने आगे कहा- “मीडिया में लोग मुझे चैलेंज दे रहे हैं कि दिलजीत शराब के बिना अपना गाना हिट करा के दिखाए। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे बहुत सारे गाने हैं जो ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा सुने जाते हैं और प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करते हैं। तो यहां आपको चैलेंज बेकार हो गया क्योंकि ये गाने पटियाला पेग से ज्यादा हिट हैं।
मैं अपने गानों का पक्ष नहीं ले रहा हूं बल्कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हैं तो वो भारतीय सिनेमा पर भी लागू होनी चाहिए। कौन-सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब का गाना या सीन ना किया हो? तो अगर आप सेंसरशपि लगाना चाहते हैं तो वो सभी पर लगाएं। दिलजीत ने आगे कहा- “कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगता है इसलिए आप उसे छेड़ते हो। पर मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने जो फिल्में की हैं उनको राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है। तो मेरा काम कोई सस्ता नहीं है।”