September 18, 2024

डीसी ने बाल आश्रम सुजनपुर में लिया सुविधाओं का जायजा, बच्चों से किया संवाद

1 min read

शिवालिक पत्रिका, हमीरपुर , उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बाल आश्रम सुजानपुर का दौरा किया और वहां रहने वाले बच्चों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को फल, मिठाइयां और उपहार वितरित किए। उपायुक्त ने बाल आश्रम में काफी समय बिताया और बच्चों के साथ उनकी अभिरुचियों तथा कॅरियर के संबंध में भी बातचीत की। बच्चों ने भी उपायुक्त के साथ खुलकर अपने विचार साझा किए। उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल आश्रम के संचालकों और कर्मचारियों से आश्रम में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को बाल आश्रम में किशोर न्याय अधिनियम के तहत सभी सुविधाओं का प्रावधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के तहत कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इन सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा पात्र बच्चों तक इनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों को भ्रमण एवं एक्सपोजर विजिट्स भी करवाएं। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले सुजानपुर पहुंचने पर उपमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा उन्हें अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं एवं विकास कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *