December 8, 2024

जीत नहीं पाया लेकिन गिद्दड़बाहा की सेवा करता रहूंगा : मनप्रीत बादल

बोले, 2027 में भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी, मैं यहां से चुनाव जीत कर दिखाऊंगा

श्री मुक्तसर साहिब: गिद्दड़बाहा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा नेता मनप्रीत बादल ने रविवार की सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं गिद्दड़बाहा में काफी सालों बाद चुनाव लड़ रहा था। पुराने संबंधों को मजबूत करने के लिए दो महीने का समय कम था। इसलिए मैं जीत नहीं पाया। लेकिन मैं अब रहती उम्र तक गिद्दड़बाहा के लोगों में रहूंगा।

उन्होंने दावा किया कि 2027 में भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी और मैं गिद्दड़बाहा से चुनाव भी जीत कर दिखाऊंगा। मनप्रीत ने नवनियुक्त विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को बधाई दी और हलके के लोगों से किए वादे पूरे करने का आग्रह किया। मनप्रीत बादल ने कहा कि मुझे कुछ साथियों ने पहले ही कह दिया था कि हम आपको 2027 में वोट करेंगे। इस बार हम राजा वड़िंग का अहंकार तोड़ना चाहते हैं। इसलिए डिंपी को वोट करनी है।

मनप्रीत बादल ने राजा वड़िंग पर हमला बोलते हुए कहा कि वड़िंग ने बादल परिवार के खिलाफ बयान देकर अपनी राजनीति चमकाई है। पत्नी की हार राजा वड़िंग हर तरह की कोशिश करने के बाद भी नहीं टाल सके। राजा वड़िंग ने गिद्दड़बाहा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। केवल अपनी संपत्ति बनाई है। उन्होंने कहा कि डिंपी को 71 हजार लोगों ने चुना है। लोगों की च्वाइस गलत नहीं हो सकती। लेकिन राजा वड़िंग का अहंकार हार गया है।