हमीरपुर में कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल फहराएंगे तिरंगा
मोहित कांडा, हमीरपुर 13 अगस्त। स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार 15 अगस्त को हमीरपुर के अणु स्टेडियम में 78वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह बुधवार शाम को लगभग 8 बजे हमीरपुर पहुंचेंगे और वीरवार सुबह 11 बजे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दोपहर बाद वह सोलन जिला के ममलीग के लिए रवाना हो जाएंगे।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने समस्त हमीरपुरवासियों से इस गरिमामयी समारोह में भाग लेने की अपील की है।