March 23, 2025

ज़रूरतमंदों के हमदर्द मुख्यमंत्री

शिवालिक पत्रिका, हमीरपुर ज़िले में बड़सर निवासी श्री प्रेम लाल ने अपनी धर्मपत्नी सहित आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर अपने 14 वर्षीय बेटे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा गंभीर रोग मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे उसका उपचार करवाने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री ने इस परिवार की पीड़ा को बाँटते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस बच्चे के बेहतर इलाज के लिए वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करेगी।