भारत विकास परिषद ने गणेश चतुर्थी के मौके पर किया भजन संध्या का आयोजन
संदीप गिल, नंगल, भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल शाखा ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर नंगल में भजन संध्या का आयोजन किया। इस मौके मंदिर में हाज़िर समस्त संगत के साथ भजन कीर्तन का गायन किया और भारत विकास परिषद के चल रहे सेवा परकल्पों के अन्तर्गत भजन संध्या के उपरांत मंदिर के पुजारी राजिंद्र शर्मा ने आरती कर सर्वकल्याण की मंगल कामना की और गणेश जी को लड्डूओं का भोग लगा कर संगत में लड्डूओं का प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक निदेशक ऐडवोकेट अशोक मनोचा, अध्यक्ष डा अशोक शर्मा, सचिव जगमोहन सिंह वालिया, पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह संधू, महिला प्रमुख अरूणा वालिया,कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार सग्गी, प्रो के एल धारवाल, दीपक सहोड़, राजी छाबड़ा,अशोक नंबरदार और हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित राजिंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।