October 15, 2024

दूकानों की नीलामी जिला परिषद हाॅल, बिलासपुर में

1 min read

शिवालिक पत्रिका, बिलासपुर ,

उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने बताया कि जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश आबकारी दूकानों/यूनिटों की निविदा/नीलामी वर्ष 2023-2024 के लिए दिनांक 17 मार्च,2023 को प्रातः 11 बजे जिला परिषद हाॅल, बिलासपुर में होनी निश्चित हुई है। इच्छुक व्यक्तियों से निवेदन है कि निहित तिथि को निविदा/नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए जिला परिषद हाॅल बिलासपुर पंहुचे। इस संबंध में कोई भी अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01989-222309 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *