प्रधान, वार्ड प्रतिनिधि व आमजनमानस स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे: अशोक कुमार
1 min read
बेबाक़ रघुनाथ शर्मा, नुरपूर: स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अभियान के तहत आज नूरपुर विकास खंड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्लास्टिक वेस्ट के बारे में ग्राम पंचायत सुलियाली, सदवां, गुरचाल व डन्नी आसपास की अन्य पंचायतों में जाकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठकों में पंचायत सचिवों, प्रधानों व वार्ड सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्लास्टिक कचरे का सही निष्पादन कैसे करें इससे संबंधित लोगों को खण्ड विकास अधिकारी व टीम द्वारा जागरूक किया गया।
इन बैठकों के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार के साथ खण्ड समन्वयक सन्नी शाहन द्वारा लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को सचेत व जागरूक किया गया कि ग्रामीण स्तर पर प्लास्टिक एकत्रित करके पंचायत द्वारा उसका निष्पादन किया जायेगा ।
अशोक कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत पंन्द्रेहड में प्लास्टिक वेस्ट कचरा यूनिट लगाया गया है तथा नुरपूर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड ने यह योजना तैयार की है, जिसमे ग्रांम पंचायतों से प्लास्टिक का साफ कचरा एकत्रित करके ग्रांम पंचायत पंन्द्रेहड मे पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों मे जाकर लोगों को समझाया है कि प्लास्टिक की बोतल, लिफाफा, इत्यादि को एकत्रित करके पंचायत में रखे कचरा संग्रहन केंद्र में पहुंचाए। इसके साथ ही विकास खण्ड अधिकारी ने नूरपुर के सभी दुकानदारों, व्यवसायियों, क्षेत्र के सभी पंचायत प्रधानों/सचिवों, महिला मण्डलों व स्वंय सहायता समूहों और आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वो भी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे अपने आसपास के प्लास्टिक वेस्ट जिसमे प्लास्टिक की बोतल, लिफाफा, किसी भी प्रकार का प्लास्टिक रैपर इत्यादि दिखे तो उसे उठाकर डस्टबिन में डालें ताकि हम सब मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ ओर संरक्षित कर सके।