पंचायत उपचुनाव के सभी 34 नामांकन सही, 21 तक वापस ले सकते हैं नाम
शिवालिक पत्रिका, हमीरपुर 19 अप्रैल। जिला में बीडीसी सदस्य के 3, पंचायत उपप्रधान के एक और पंचायत सदस्यों के 13 खाली पदों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए सभी 34 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। बुधवार को इन नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार 21 अप्रैल को शाम 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इन पदों के लिए अगर आवश्यक हुआ तो मतदान 2 मई को होगा।