राहुल गांधी के तमाशे का पर्दाफाश हो गया, बिहार चुनाव में जनता ने इन्हें उखाड़कर फेंक दियाः अनिल विज
अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि जैसे देश से मुगल और अंग्रेज चले गए वैसे ही भाजपा भी चली जाएगी, पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को इतिहास का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज विदेशी थे, इसलिए वो देश से वह चले गए। मगर भारतीय जनता पार्टी देश की माटी से बनी पार्टी है, इस देश की, संस्कृति की, ज्ञान की और यहां के लोगों की पार्टी है, और राहुल गांधी ऐसा कह रहे हैं तो वह लोगों को गाली दे रहे हैं। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारा देश है और हम इसी देश के हैं, यदि जाएगी तो कांग्रेस जाएगी क्योंकि कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है। कांग्रेस का जन्म 1885 में एक अंग्रेज एओ ह्यूम ने अंग्रेजों की चापलूसी के लिए किया था। ये पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और थोड़ी रह गई है वहां से भी जल्द खत्म हो जाएगी। राहुल गांधी के बयान कि अमेरिका ने वस्त्र निर्यातकों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने को प्रधानमंत्री सिर्फ चुपचाप देख रहे हैं, पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी जी आने वाली तकलीफों को पहले देख उसका समाधान करते हैं और मोदी जी ने व्यापार के लिए सौ देशों के रास्ते खोल दिए हैं और यह दिख भी रहा है क्योंकि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मोदी जी ने विश्व के सभी देशों से अपने संबंध बनाए हैं।
वहीं, राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने जितना तमाशा किया था उसका पर्दाफाश हो गया। कहीं पर भी कोई सच्चाई नहीं निकली। इन्होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत नहीं की क्योंकि इनके पास कोई तथ्य नहीं है और लोग भी इनकी बातों में नहीं आए। बिहार चुनाव से पहले इन्होंने पदयात्रा करते हुए वोट चोरी का मुद्दा बनाया, मगर लोगों ने बात नहीं मानी और चुनाव से इन्हें उखाड़कर फेंक दिया। राहुल गांधी का तो बहुत ही बुरा हाल हुआ क्योंकि झूठ बोले कव्वा काटे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की भाजपा की शह पर अवैध खनन चल रहा है, के बारे में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला कई बार सपनों की बातों को वस्तविकता मान लेते हैं। इनको कांग्रेस के राज में जो 40-40 फुट गहरी नदियां खोद दी और जिस ढंग से इन्होंने पहाड़ों व नदियों का दोहन किया वह इन्हें कभी-कभी सपने में दिख जाता है और जो सपने में इन्हें दिख जाता है उसे वह असल में मान लेते हैं। आज हमारी भाजपा सरकार ने पूरा प्रतिबंध लगाया है और सुप्रीम कोर्ट अरावली पर भी इतना सख्त हो गया है। सुरजेवाला को थोड़ा जागृत रहना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि सरकार राज्यपालों को कठपुतली बना रही है, के संबंध में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये कांग्रेस के वो दिन भूल गए जब धारा 356 लगा-लगाकर प्रजातंत्र को लहुलुहान करके, चुनी हुई सरकारों को तोड़कर राज्यपालों से काम करवाया करते थे। आप कठपुतली बनाते थे, मगर हमारी सरकार के समय पूरा मान-सम्मान है।
