हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे सड़कों पर सावधानी बरतें तथा यातायात नियमों का पालन करें

जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वे सड़कों पर सावधानी बरतें तथा यातायात नियमों का पालन करें । सूरा आज हरियाणा पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव नीलम कुमारी भी मौजूद थीं।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सभी नागरिक यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करें। जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सड़कें सभी के लिए सुरक्षित बनेंगी।
उन्होंने कहा कि कानूनी सेवाएं प्राधिकरण और स्कूल के संयुक्त प्रयासों से छात्रों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने में मदद मिलेगी जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने और सभी के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है, चाहे वह पैदल यात्री हो, साइकिल चालक हो, या वाहन चालक हो। वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल व गति सीमा का ध्यान रखें।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर हितेश वर्मा व निधी वर्मा, पैनल अधिवक्ता सुरेश कुमार, रेड क्रॉस से डॉ एसपी सिंह, पैरा लिगल वॉलिंटियर टेकचंद यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।