November 11, 2024

मां के दरबार में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

शिवालिक पत्रिका, हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु दविंद्र भल्लै ने अपनी बेटी की मन्नत पूरी होने पर मां के दरबार में 21 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया, कीमत लगभग 15 लाख रुपये।