September 16, 2024

▪️हैप्पी कार्ड वितरण में तेजी लाने के लिए गांवों में लगाए जा रहे कैंप

1 min read

▪️जिले में अभी तक 14643 कार्ड का हुआ वितरण
▪️ उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में 1 हजार कि.मी की मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए 1 लाख रुपये कम आय वाले परिवारों के सदस्यों को हैप्पी कार्ड वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज डिपो द्वारा जिले में कार्ड वितरण में तेजी लाने के लिए गांवों में स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंपों के माध्यम से रोडवेज विभाग द्वारा जिले में 14 हजार 643 कार्ड पात्र लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।
जीएम संजीव तिहाल ने बताया कि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में गांवों में क्लस्टर बनाकर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। कैंपों के माध्यम से काफी बड़ी संख्या में कार्ड वितरण हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की यह बेहतर पहल है जिसके तहत गांवों में हैप्पी कार्ड वितरण किया जा रहा है। कार्ड वितरण के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है जो गांवों में जाकर कार्ड बनाने व उसके वितरण का कार्य कर रही है। इससे पात्र परिवारों को काफी सहूलियत हुई है और गांवों में ही उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं। जीएम ने बताया कि कोई भी पात्र लाभार्थी सीएसी सेंटर पर जाकर या फिर स्वयं वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट कार्ड सीधे ई-टिकटिंग प्रणाली से कनेक्ट होंगे। योजना के लिए लाभार्थियों की पहचान परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) माध्यम से की जाएगी। हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और ऑनलाइन है। उन्होंने बताया कि कार्ड के लिए आवेदक को 50 रुपये वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज के रूप में देने होंगे व बाकी खर्च सरकार वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *