December 8, 2024

रेसलर जॉन सीना ने डब्लयूडब्लयूई से किया संन्यास का ऐलान

साल 2025 में वह आखिरी बार डब्लयूडब्लयूई के रिंग में नजर आएंगे

नई दिल्ली : जॉन सीना डब्लयूडब्लयूई इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन मैच खेले हैं। अब 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने डब्लयूडब्लयूई से संन्यास की घोषणा कर दी है। मनी इन द बैंक में वापसी करते हुए सीना ने एलान किया कि वो अगले साल डब्लयूडब्लयूई को अलविदा कह देंगे। साल 2025 में वह आखिरी बार डब्लयूडब्लयूई के रिंग में नजर आएंगे। कनाडा के टोरंटो में आयोजित डब्लयूडब्लयूई मनी इन द बैंक के लाइव मैच के दौरान सभी को चौंकाते हुए जॉन सीना ने संन्यास की घोषणा की। जॉन सीना ने कहा कि आज की रात मैं आधिकारिक रूप से डब्लयूडब्लयूई से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। डब्लयूडब्लयूई इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस घोषणा के बाद उनके फैंस दुखी दिखे। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि वह जॉन सीना को मिस करेंगे।

जॉन सीना ने कहा, यह विदाई आज रात नहीं होगी। इतिहास में कई चीजें पहली और आखिरी बार होती हैं। 2025 रॉयल रंबल मेरा आखिरी होगा। 2025 एलिमिनेशन चैंबर मेरा आखिरी होगा। मैं यहां आया हूं ये घोषणा करने की लास वेगस रेसलमीनिया 2025 मेरा आखिरी रेसलमीनिया होगा। 47 साल के हो चुके जॉन सीना ने रेसलिंग की दुनिया में साल 2001 में कदम रखा था। डब्लयूडब्लयूई से अनुबंध मिलने के बाद उन्होंने लगातार दमदार प्रदर्शन किया। साल 2018 में जॉन सीना ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों वह नजर आए। फिल्मी करियर के साथ वह डब्लयूडब्लयूई में नजर आते रहे। उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता है।