वरुण धवन इन दिनों एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चाओं में
1 min readमुंबई , बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चाओं में है। यह प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सीरीज ‘सिटाडेल’ का इंडियन सीक्वल है। इस बीच एक्टर ने ‘पैन-इंडिया केमिस्ट्री’ क्रिएट करने का फार्मूला बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘नॉर्थ बॉय + साउथ गर्ल’ की जरूरत होती है।
वरुण ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ के टीजर लॉन्च की कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु भी नजर आईं।
एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “नॉर्थ का लड़का और साउथ की लड़की… पैन इंडिया केमिस्ट्री। कल वह सब कुछ था जिसकी मुझे उम्मीद थी। टीजर को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।”
इसके बाद वरुण ने डायरेक्टर राज और डीके की तारीफ की।
उन्होंने कहा, “राज और डीके के साथ मिलकर काम करना शानदार रहा। इसके अलावा, डीआर फिल्म के साथ मिलकर ‘द रूसो ब्रदर्स’ को इस फिल्म का निर्माण करने के लिए लाना और भी खास है। इस ग्लोबल रोमांस को सही मायने में बताने के लिए हमें यह स्टेज देने के लिए अमेजन प्राइम को धन्यवाद।”
‘सिटाडेल: हनी बनी’ 7 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
गुरुवार को टीजर लॉन्च के दौरान वरुण ने शेयर किया कि ‘बदलापुर’ के बाद यह उनके करियर में दूसरी बार है जब वह किसी डार्क नैरेटिव का हिस्सा हैं।
‘सिटाडेल: हनी बनी’ में के के मेनन भी हैं। यह प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही है।
इनके अलावा, फिल्म में वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार शामिल हैं।
वरुण के पास जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है।