हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए निकले दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
गुरदासपुर। हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए निकले दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सामने सोमवार सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दो गाड़ियों में सवार होकर यात्रा कर रहे थे। जब उनकी एक गाड़ी पंचर हो गई, वे उसे ठीक करने के लिए बाहर आए। इसी दौरान, अमृतसर की तरफ से दो तेज रफ्तार कारें आईं और उन्होंने दोनों युवकों को कुचल दिया।
हादसे में अमृतसर निवासी 33 वर्षीय हरमन सिंह दमन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक, फतेहगढ़ के वार्ड नंबर 7 निवासी हरपाल सिंह के बेटे नरिंदर सिंह शौंकी भाटिया की अस्पताल में मौत हुई। बताया जा रहा है कि टकराने वाली दोनों गाड़ियाँ शराब के नशे में थीं, जिनमें से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। शराब के नशे में गाड़ी चला रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक नरिंदर सिंह शौंकी भाटिया के चाचा गुरमख सिंह राजू भाटिया और उनके रिश्तेदार लव भाटिया ने बताया कि यह हादसा घर के लिए एक बड़ा सदमा है। नरिंदर सिंह एक कपड़ा व्यापारी थे और हरमन सिंह किस्तों पर सामान देने का कारोबार करते थे।