September 16, 2024

14 तक हर गांव में जन भागीदारी के साथ निकलेगी तिरंगा यात्रा

1 min read

सिंचाई मंत्री डा अभय सिंह यादव नियामतपुर से यात्रा लेकर चलेंगे, गोद बलाहा होगा समापन

विद्यार्थी, युवा क्लब के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर्स, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं भूर्तपूर्व सैनिकों भी होंगे शामिल

शिलाफलकम पर श्रद्धांजलि अर्पित करके होगा समापन

नारनौल, 10 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला महेंद्रगढ़ में जनभागीदारी के साथ 11 से 14 अगस्त तक हर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रदेश के सिंचाई मंत्री डा अभय सिंह यादव 11 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे तिरंगा यात्रा लेकर नियामतपुर मोरुण्ड से नांगल चौधरी, निजामपुर, धानोता, हसनपुर व गहली चौक से गुजरते हुए गोद बलाहा तक जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा का समापन शहीद स्मारक/शिपाफलकम पर श्रद्धांजलि अर्पित करके होगा।
उन्होंने बताया कि नागरिकों में राष्ट्रीय गर्व एवं एकता की भावना जागृत करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पद यात्रा/तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी, विद्यार्थी, युवा क्लब के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्करस, जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं भूर्तपूर्व सैनिकों को सम्मलित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की तरफ से सभी को तिरंगा झण्डा उपलब्ध करवाकर इस यात्रा का आयोजन होगा। इस दिन शहीद स्मारक/शिलाफलकम को फूलमालाओं इत्यादि से सजाया जाएगा। यात्रा के समापन पर यात्रा का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समूह का नेतृत्व करेगा।
डीसी ने बताया कि यह आयोजन विकास एवं पंचायत विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। जिले में पूरे उत्साह के साथ 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने पूरे जिला वासियों से राष्ट्रिता की भावना के साथ अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों महिला एवं बाल विकास, विकास एवं पंचायत, खेल, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों द्वारा 11 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन जिले में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में डीआरडीए के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी ग्राम पंचायत से संपर्क कर लिया गया है। सभी नागरिकों में इस कार्यक्रम को लेकर पूरा उत्साह है। विभाग की ओर से हर जगह पर नोडल अधिकारी लगाया गया है ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो।

बाक्स
सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पोर्टल पर करें अपलोड

नारनौल। डीआरडीए मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि इस दौरान सभी नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पोर्टल पर जाकर इसे अपलोड करें। इस देशव्यापी अभियान में जिला महेंद्रगढ़ का प्रत्येक नागरिक इस पोर्टल पर तिरंगे के साथ अपना फोटो अधिक से अधिक मात्रा में अपलोड करें। इस पोर्टल पर फोटो अपलोड करना बहुत ही आसान है इसमें मोबाइल नंबर और नाम आदि भरकर अपना फोटो अपलोड करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *