March 23, 2025

अमृतसर में एक गोल्डन टेंपल नहीं अपितु 2 गोल्डन टेंपल हैं

शिवालिक पत्रिका, अमृतसर, दुर्गियाना मंदिर अमृतसर शहर में स्वर्ण मंदिर के पास ही है। अफसोस इस बात का है कि हिंदु लोग , संस्थाएं और संगठन इस मंदिर का प्रचार नही करते . नतिजा इस मंदिर की जानकारी ज्यादातर लोगों को नही है। अमृतसर में एक गोल्डन टेंपल नहीं अपितु 2 गोल्डन टेंपल हैं।एक हिन्दुओं का और दूसरा सिक्खों का। दोनों का आर्किटेक्चर सेम ही हैं। हिंदू जब अमृतसर जाते हैं तो सिखों के गोल्डन टेंपल तो जाते हैं मगर अपने गोल्डन टेंपल नहीं, क्यूंकि उन्हें पता ही नहीं हैं अमृतसर में भी श्री दुर्गियाना तीर्थ के रूप में हिंदुओं का भी गोल्डन टेंपल हैं। जिसमे मुख्य रूप से मां दुर्गा विराजमान हैं।अगली बार जाएं तो पहले अपना गोल्डन टेंपल में मातारानी की दर्शन करें ।