फर्नीचर की दुकान में लगी आग लगभग पांच लाख का हुआ नुकसान
सुखविंदर,गगरेट,घनारी , जाड़ला में फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों रुपयों का सामान जलकर स्वाह हो गया है। दुकान के मालिक कुलदीप के अनुसार उसे 24 मार्च को सुबह घर पर किसी व्यक्ति का किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचित किया कि उसकी दुकान से आग की लपटें निकल रही है। उसने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान बुरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। कुलदीप कुमार के वहां पहुंचने से पहले आसपास के ग्राम वासियों ने इकट्ठे होकर दुकान में लगी आग को बुझाना शुरू कर दिया था और अग्निशामक विभाग को ग्राम वासियों ने सूचना दे दी थी। सूचना मिलते ही अग्नि विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और पूरी तरह से आग को शांत किया। कुलदीप कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर लोगों के विवाह के लिए बनाए हुए फर्नीचर बेड, कुर्सियां, सोफा सेट आदि सब जलकर राख हो गए हैं जो भी अंदर मशीनें पड़ी थी वह भी आग की भेंट चढ़ गई है। दुकान के अंदर रखी हुई सभी फर्नीचर की काटकर रखी हुई लकड़ी भी जल गई है। कुलदीप कुमार के दुकान के हिसाब किताब के कागज और लाइसेंस भी जलकर राख हो गये हैं जिनमें उसका वन विभाग द्वारा बनाया गया लाइसेंस, बैंक की कॉपियां व अन्य समान भी शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी व अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर कुलदीप कुमार को राहत के तौर पर 5000 की राशि प्रदान की है।