February 5, 2025

सुशील कालिया ने तेज किया जनसम्पर्क अभियान

बोले जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलना तय

दौलतपुर चौक 23 अप्रैल (संजीव डोगरा)
जिला ऊना के अंतर्गत जिला परिषद वार्ड नम्बर 17 भंजाल लोअर में हो रहे प्रदेश के एकमात्र जिला परिषद उपचुनाव हेतु प्रत्याशी सुशील कालिया का डोर डोर जन सम्पर्क अभियान शुरू करके लगातार आम जनमानस से सम्पर्क साधना जारी हैं। रविवार को सुशील कालिया ने पिरथीपुर, जीतपुर बेहड़ी, कड़ एवम डंगोह खास इत्यादि गांवो में जनसम्पर्क अभियान चलाकर अपना विजन जनता के समक्ष रखा। मीडिया से रु ब रु होते हुए सुशील कालिया ने बताया कि उपचुनाव में भंजाल वार्ड की 17 पंचायतों की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। 02 मई 2023 को होने वाले जिला परिषद के इस चुनाव में जनता उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समर्थन दे रही है और इसी आशीर्वाद के आधार पर वह विजयी पताका फहराने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि भंजाल वार्ड को समृद्ध बनाने हेतु सभी से मिलजुलकर हर सम्भव प्रयास करूंगा। सुशील कालिया ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से लगातार उन्होंने जनहित के कार्य करके दिखाये है और भंजाल वार्ड की हर गली एवम नुक्कड़ से भली भांति वाकिफ हैं और अपने इसी अनुभव के आधार पर एक बार फिर जनता की सेवा करने को तत्पर हैं। सुशील कालिया ने कहा कि काफी लंबे समय से जनता के बीच उनका आना जाना है और जनता उनकी ईमानदारी एवं बेदाग छवि से भली भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि इसी छवि एवम कार्यशैली की वजह से जनता इस बार भी उनकी जीत सुनिश्चित करने का मन बना चुकी है और किसी के भी बहकाबे में आने वाली नही है।