February 5, 2025

पत्रकारों पर हमले के कड़ी निंदा,

मैहतपुर घटना दर्शाती है गुंडातत्वों की घटिया मानसिकता : प्रेस क्लब दौलतपुर चौक

गगरेट/सुखविंदर / प्रदेश में पत्रकारों से दुर्व्यवहार, धमकाने की घटनाएं चिंता का विषय हैं। बीते दिन ऊना जिला के मैहतपुर में पत्रकारों के टीम पर कुछ गुंडातत्वों द्वारा किया गया अचानक हमला प्रदेश में पत्रकारों के प्रति असामाजिक तत्वों की हिंसक प्रवृत्ति को उजागर करता है। हमले में घायल सुरेन्द्र शर्मा व टीम के ऊपर हमला करने वालों की समस्त पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है। वही मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से उक्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग प्रमुखता से उठाई है व पत्रकारों को धमकाने व दुर्व्यवहार करने वाले तत्वों के विरुद्ध आपराधिक मामला दायर करने की मांग की है। प्रेस क्लब दौलतपुर चौक के पत्रकारों राकेश कुमार , सुखविंदर , गुरदेव कुमार, सन्दीप शर्मा, मनोज ठाकुर, दिनेश, राजेन्द्र पण्डित एवं प्रबुद्ध वर्ग ने बुराइयों के विरुद्ध कलम उठाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सरकार से मांग की है तथा इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रतिनिधियों पर सीधा हमला करार दिया है।