January 26, 2026

हिमाचल के घुमारवीं निवासी शुभम धीमान ने पांचवें प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा

शिवालिक पत्रिका, राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ (एसीएसटीई) के पद पर तैनात शुभम धीमान ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हिमाचल का मान बढ़ाया है। उन्होंने पांचवें प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। इससे पहले भी वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। पहली बार वह मेन्स और इंटरव्यू तक पहुंचे और वह 800वें रैंक पर रहे। मूल रूप से जिला बिलासपुर के घुमारवीं के रहने वाले शुभम धीमान 27 मई, 2019 से राज्यकर एवं आबकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह एसबीआई में पीओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। शुभम के पिता रतनलाल धीमान सेवानिवृत्त अधिकारी हैं जबकि मां उर्मिला धीमान गृहिणी हैं। उनकी एक बहन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ हैं। शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में उन्हें अपने सीनियर और दोस्तों का काफी सहयोग मिला। सरकारी सेवा के दौरान भी वह पांच से छह घंटे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए देते रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बस कुछ करने की इच्छाशक्ति मन में होना बेहद जरूरी है। इसका परिणाम है कि यह कार्य संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *