June 25, 2025

लुधियाना में शिवसेना नेता को तलवारों से काट डाला, निहंगों के भेष में आए थे आरोपी

लुधियाना – पंजाब के लुधियाना में उस समय बवाल मच गया जब दिनदहाड़े निहंगों के भेष में आए कुछ व्यक्तियों ने शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर पर जानलेवा हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार कथित तीन निहंगों ने सिविल अस्पताल के बाहर संदीप थापर को घेरकर तलवार से वार किए और फरार हो गए। जिसके बाद जख्मी हुए संदीप थापर को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल करवाया गया है।