January 21, 2025

पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां और आगे बढ़ी

चंडीगढ़: पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों को और आगे बढ़ा दिया है। सरकारी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल अब 7 जनवरी को खुलेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की ओर से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक पर इसकी जानकारी दी गई है। निर्देशों को न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले एक जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए थे। प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए अब सात जनवरी को स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।