September 8, 2024

किसानों को 14000 करोड़ रुपए से अधिक राशि की जारी

शिवालिक पत्रिका, चंडीगढ़, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार चल रहे रबी मंडीकरण सीजन (आर. एम. एस.) के दौरान सभी भाईवालों के लिए गेहूँ की निर्विघ्न और सुचारू खरीद को यकीनी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक के नेतृत्व अधीन कई नवीन प्रयास किये गए हैं जिनमें वाहन ट्रेकिंग सिस्टम (वी. टी. एस.) को लागू करना, ट्रकों की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए उन पर जी. पी. एस. डिवाईज़ लगाना और ऑनलाइन गेट पास जारी करना आदि शामिल हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि 26 अप्रैल तक 14687.52 करोड़ रुपए सीधे किसानों को जारी किये जा चुके हैं और अब तक कुल 93,95,891.95 मीट्रिक टन (एम. टी.) गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इसमें से सरकारी एजेंसियों ने 9045721. 95 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 350170 मीट्रिक टन की खरीद की है। बताने योग्य है कि पनग्रेन (केंद्रीय पुल) द्वारा 2062893.65 मीट्रिक टन, मार्कफैड्ड द्वारा 2330641 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 2100165.50 मीट्रिक टन, पंजाब राज वेयरहाऊसिंग निगम मीट्रिक 1508809.65 मीट्रिक टन, एफ. सी. आई. द्वारा 277310 मीट्रिक टन, डीसीपी (सिर्फ़ पनग्रेन) द्वारा 765902.15 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *