भदोही में नकली ‘लुब्रिकेंट ऑयल’ बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, मालिक और प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार
1 min readभदोही; भदोही जिले के आपूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ‘कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड’ ब्रांड नाम से नकली ‘लुब्रिकेंट ऑयल’ बनाने वाली एक फैक्टरी पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद जब्त करते हुए फैक्टरी मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर की गई। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई शुक्रवार रात को कार्पेट सिटी, प्लॉट में स्थित पेट्रोल्यूब प्राइवेट लिमिटेड में की गई और मौके से नकली सामान बरामद किया गया।
जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक संगीता यादव की शिकायत के आधार पर ‘पेट्रोल्यूब प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक विनय कुमार सिंह और प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आपूर्ति विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापे की कार्रवाई की और इस दौरान 25 से अधिक कर्मचारी भी मौजूद पाए गए।
उन्होंने बताया कि छापे की कार्रवाई में वहां से कई बड़े ड्रमों में अपमिश्रित डीज़ल, खाली और भरे हुए डिब्बे एवं ‘कैस्ट्रॉल इंडिया’ के नाम के मिलते-जुलते नकली लेबल वाले 360 लीटर नकली ‘लुब्रीकेंट’ बरामद हुआ।