April 24, 2025

हरित अभियान के तहत अनाज मंडियों में पौधारोपण अभियान शुरू

1 min read

श्री आनंदपुर साहिब की सभी अनाज मंडियों में सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर में डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव के दिशा-निर्देशों के तहत शुरू किए गए हरित अभियान के तहत आज सचिव मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब द्वारा मार्केट कमेटी के अधीन अनाज मंडी अगमपुर में छायादार पौधे लगाने की शुरुआत की गई। सचिव मार्केट कमेटी सुरिंदर पाल ने कहा कि मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब की 10 अनाज मंडियों में 700-800 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पौधों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ मानव जीवन और हवा-पानी पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को रोकने तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शामिल होने के लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष श्री मुकेश नड्डा, दीपक राणा नंबरदार, प्रधान राम कुमार चौधरी, अमोल शाह, निखिल, रोहित शर्मा व गुरदीप सिंह मंडी सुपरवाइजर मौजूद रहे।