लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा: धीमान
1 min read
शिवालिक पत्रिका,बिलासपुर, जिला बिलासपुर के उपमंडल झंडूता में योगराज धीमान ने उपमंडल अधिकारी का कार्यभार संभाल लिया है। बताते चलें कि योगराज धीमान इससे पहले किन्नौर, हमीरपुर और मंडी में जिला रोजगार अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर, सहायक आयुक्त बिलासपुर, संयुक्त निदेशक मत्स्य निदेशालय बिलासपुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बिलासपुर स्थित मुख्यालय में भूमि अधिग्रहण अधिकारी, उपमंडल अधिकारी स्वारघाट और जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा में एसडीएम की सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। योगराज धीमान ने बताया कि लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधित कार्य समय पर मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएं। ओवरटेकिंग न करें। उपमंडल अधिकारी योगराज धीमान ने कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। यदि कोई नाबालिग बच्चा वाहन चलाता पकड़ा गया तो अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए लोगों को समय- समय पर जागरूक किया जाएगा।