January 23, 2025

पटवारी छः हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उपमंडल बंगाणा के पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी को विजिलेंस की टीम ने ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी पटवारी को स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पूर्व सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर दबोचा है। विजिलेंस की टीम के अधिकारियों के अनुसार थानाकलां पंचायत के घुघन गांव का स्वर्ण सिंह अपनी जमीन की तक्सीम कराने के लिए पटवारी से आग्रह कर रहा था
लेकिन पटवारी उसे तारीख पे तारीख दिए जा रहा था।
जमीन की तक्सीम कराने की एवज में पटवारी ने स्वर्ण सिंह से ₹6000 की मांग की। स्वर्ण सिंह ने पटवारी को ₹6000 देने समय तय किया। इसके उपरांत स्वर्ण सिंह ने इस सारे मामले की जानकारी विजिलेंस की टीम ऊना को दी। विजिलेंस की टीम ने
एसपी धर्म सिंह वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शाम करीब 5:00 पटवारी को पकड़ने के लिए स्वर्ण सिंह की सहायता से पूरा जाल बुन दिया। 5:00 बजे स्वर्ण सिंह ने जैसे ही प्रभारी को ₹6000 रुपए की राशि थमाई तुरंत विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रंग लगे हुए नोटों सहित पटवारी विनोद कुमार को पटवार खाने से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उक्त पटवारी पहले भी कई लोगों से जमीन से संबंधित कार्यों को करने के लिए रिश्वत के तौर पर हजारों रुपए वसूल चुका है।
विजिलेंस की टीम में इंदु बाला, जसवीर सिंह, सुमन वाला भी मौजूद रहे |

अजय कुमार, बंगाणा