स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की गई
1 min readदेशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते छात्र-छात्राओं का जुलूस शुरू हो गया
राज घई, श्री आनंदपुर साहिब, स्वतंत्रता दिवस समारोह श्री आनंदपुर साहिब के चरण गंगा स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए आज पहली रिहर्सल की गई। यह जानकारी आज स्वतंत्रता दिवस के पहले समारोह के मौके पर चयन समिति ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरी रिहर्सल 12 अगस्त और फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह को प्रभावशाली बनाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयीं। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने, राष्ट्रगान, मार्च पास्ट, पीटी सोव एवं भव्य परेड के बाद सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां समारोह को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगी।
इस मौके पर प्रिंसिपल सुखपाल कौर वालिया, एनसीसी ऑफिसर रणजीत सिंह, अजय बैंस, सीमा जस्सल, इकबाल सिंह, सतीश कुमार, अशोक कुमार, जसदीप कौर, हरिंदर कौर मौजूद थे।