कीरतपुर साहिब अनाज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए किए गए सुव्यवस्थित प्रबंध:मनीषा राणा
1 min readअनाज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए किए गए सुव्यवस्थित प्रबंध
सचिन सोनी, कीरतपुर साहिब : मनीषा राणा आईएएस अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया कि उपमंडल श्री आनंदपुर साहिब व नंगल की सभी अनाज मंडियों में अगमपुर, कीरतपुर साहिब, तखतगढ़, नूरपुर बेदी, नंगल, सुरेवाल, अबियाना, सुखेमाजरा, डूमेवाल, अजोली, कलवां, महैन में गेहूं खरीद, उठान व भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने गेहूँ उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कहा कि गेहूँ की आवक से पूर्व सभी 12 अनाज मंडियों में पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में ला रहे हैं। किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। अनाज मंडियों में भुगतान के भी इंतजाम पुख्ता हैं, सरकार ने खरीद एजेंसियों को अविलंब भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। अनाज मंडियों में किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि वे फसल की कटाई न करें । उन्होंने पिछले अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपने खेतों में आग नहीं लगाई, साबूदाना अवशेषों को खेतों में मिला दिया, उन्होंने खरीफ की फसल में बहुत कम पानी का इस्तेमाल किया, कीटनाशकों की लागत भी कम हुई है। भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ी है। इसके अलावा पर्यावरण और पेयजल में भी सुधार हुआ है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उपार्जन एजेंसियों के अधिकारी एवं मंडी समिति के कर्मचारी मंडियों में सफाई एवं तुलाई के दौरान किसानों की सुविधाओं का लगातार ध्यान रख रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, जिला उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव लगातार खरीद व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। किसी किसान को कोई परेशानी नहीं हो रही है।