February 5, 2025

नलवाड़ी मेला 17 से 23 मार्च 2023 तक आयोजित

शिवालिक पत्रिका,बिलासपुर, 17 से 23 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले नलवाड़ी मेला बिलासपुर में 20 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में जिला बिलासपुर के कलाकारों नेे सास्कृतिक संध्याओं में योगा, कराटे, पंजाबी, कथक, क्लासिकल व सेमी क्लासिकल डांस, बॉलीवुड डांस व वेस्टर्न डांस के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आज भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकेंद्र में आडीशन मे भाग लेकर बेहतरीन प्रर्दशन कर अपना स्थान बनाने का प्रयास किया। इस दौरान लगभग 30 कलाकारों ने अपनी कला की बेहतर प्रस्तुती दी।