मनु भाकर ने किया ब्रेक लेने का ऐलान, दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय
नई दिल्ली – भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने अब तीन महीने की ब्रेक का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर का वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल है। मनु भाकर ने फैसला किया है कि वो ओलंपिक के बाद अब रेस्ट लेंगी और ऐसा बताया जा रहा है कि अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भी वो ना खेलें।
मनु भाकर पर ये बड़ी अपडेट उनके कोच जसपाल राणा ने दी है। जसपाल राणा ने मीडिया से बातचीत में बताया,‘मुझे नहीं पता कि वो अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वो तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं। वो लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं और ये एक नॉर्मल ब्रेक है।’
मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने बताया कि इस शूटर का अगला टार्गेट 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना है। साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी मनु भाकर मेहनत करेंगी। हाल ही में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचा है। उन्होंने भारत को पिस्टल इवेंट और मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जिताया। मनु भाकर पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जो एक ओलंपिक में दो मेडल जीतकर आई हैं।