March 23, 2025

गुरु को नहीं गुरु की वाणी को मानने से ही जीवन उज्वल हो सकता है:श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज

1 min read

शिवालिक पत्रिका/बेबाक़ रघुनाथ शर्मा/जसूर
फरवरी 11: संसारी नशे का त्याग कर नाम सिमरन का नशा करें ताकि जीवन धन्य हो सके l य़ह उद्गार श्री श्री 1008 गुर दीप गिरी जी महाराज ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर भलेटा में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु को नहीं गुरु की वाणी को मानने से ही जीवन उज्वल हो सकता है l उन्होंने समूह संगत को श्री गुरु रविदास जी महाराज की वाणी का अनुसरण करने का आह्वान किया l इससे पूर्व प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर नूरपुर क्षेत्र के वाण गांव से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया l शोभायात्रा खुशी नगर, नूरपुर , जसूर होती हुई से गुज्जर का तालाब पहुंची यहां पर समापन समारोह का आयोजन किया गया l समापन समारोह में क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए l उन्होंने श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648 वें प्रकाश पर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दीं l is मौके संत लवप्रीत जी महाराज और विभिन्न कीर्तन मंडलियों ने समूह संगत को गुरु की वाणी से जोड़ा l इस मौके पर सभा द्वारा मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों को सरोपा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी, सभा के प्रधान हरबंस नांगला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l।11 फरवरी ज़सूर ….श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648बे प्रकाश उत्सव की पूर्व संध्या पर श्री गुरु रविदास महासभा नूरपुर के सौजन्य से भलेटा में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिसे डाक्टर राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य कर्मियों ने एकत्रित कर उक्त मेडिकल कालेज के लिए प्रेषित किया गया l।