खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का साथी पपलप्रीत गिरफ्तार, एनएसए लगाकर डिब्रूगढ़ जेल भेजने की तैयारी
शिवालिक पत्रिका, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी साथी पपलप्रीत को पुलिस ने अमृतसर के कत्थू नंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पपलप्रीत पर एनएसए लगाकर उसे डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है। इससे पहले भी उस पर 6 केस दर्ज है। पपलप्रीत को पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान काबू किया है। पपलप्रीत 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के साथ ही फरार हुआ था व दावा है की वह उसके साथ ही चल रहा था। पपलप्रीत अमृतसर के मजीठा हलके के गांव मरड़ी कलां का रहने वाला है।