सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, सीबीआई से संबंधित मामले में हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े केंद्रीय जांच ब्यूरो मामले में उनकी गिरफ्तारी को रद्द करने से इनकार करने वाले हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से रिहाई की मांग की। केजरीवाल ने सीबीआई मामले में जमानत के लिए भी शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किए जाने की उम्मीद थी।
अपनी गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को चुनौती देते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट के 5 अगस्त के फैसले पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी न तो अवैध थी और न ही बिना किसी उचित आधार के थी क्योंकि सीबीआई ने उनकी हिरासत और रिमांड को सही ठहराने के लिए ‘पर्याप्त सबूत’ पेश किए थे।