March 23, 2025

बंगाणा के भलेती की इशिता ने बीए फाइनल की परीक्षा में टॉप 10 में बनाई जगह

अंग्रेजी विषय का प्रोफेसर बनना है सपना

बंगाणा : उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली के गांव भलेत की इशिता धीमान ने बीए फाइनल की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप 10 में बनाई जगह है। इशिता का सपना अंग्रेजी का प्रोफेसर बनना है। इशिता अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज बंगाणा की छात्रा है। छात्रा की इस उपलब्धि पर बंगाणा कालेज व छात्रा की पंचायत मुच्छाली में बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। इशिता धीमान मुच्छाली पंचायत के गांव भलेती के सांई दास की बेटी है। माता अंजना एक गृहणी है व पिता अपने भाई की दुकान पर काम करते हैं। इशिता का सपना अंग्रेजी विषय का प्रोफेसर बनना है। छात्रा के मुताबिक इस उपलब्धि के लिए उसने 18 घंटे तक पढ़ाई की है। छात्रा की इस उपलब्धि पर पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा व प्रधान विजय शर्मा ने बधाई दी है व एक सप्ताह के भीतर पंचायत के मंच पर उसे सम्मानित करने की बात कही है।