September 18, 2024

भारत के लोगों को फ्री में मिलेगा किसी भी देश का वीजा

नहीं लगेगा एक भी रुपया, जानिए कैसे

नई दिल्ली – पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को लेकर पूरे भारत की नजरे टिकी हुई है। वहीं इस बीच एक बिजनेसमैन ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर बड़ा ऐलान किया है। एटलीट वीजा के सीईओ मोहक नहाता का कहना है कि अगर पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत जाते हैं तो एक दिन के लिए वह पूरे देश के लोगों को किसी भी देश का वीजा फ्री में दिलवाएंगे। मोहक ने लिंक्डइन हैंडल पर इस बात का ऐलान किया है।

मोहक का कहना है कि वह खुद लोगों को फ्री वीजा भेजेंगे। वीजा के बदले एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा। इस लिस्ट में सभी देशों को शामिल किया जाएगा। मोहक नहाता ने पोस्ट के कॉमेंट में अपनी ईमेल भी डाले हैं और कहा है कि एटलीज एक फ्री शेंजेन वीजा क्रेडिट के साथ अकाउंट बनाएगा। बता दें कि यह वीजा यूरोप जाने के लिए जारी होता है जिसके तहत 180 दिनों के भीतर 90 दिन का टूर कभी भी किया जा सकता है। समझौते के तहत यूरोप के कई देश इसमें शामिल हैं। नहाता के इस ऐलान के बाद यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। अब लोगों को नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने का इंतजार है।

बता दें कि मोहक की कंपनी एचलिस फास्ट ट्रैवल वीजा उपलब्ध करवाने का काम करती है। यह कंपनी ट्रैवल डॉक्यूमेंट और वीजा को जल्द उपलब्ध करवाने में मदद करती है। यह ऐप से काम करती है और वीजा ऐप्लिकेशन, अपॉइनमेंट, घर से पासपोर्ट फोटो लेना, ट्रैवल डॉक्यूमेंट को सेफ करने का काम करती है। इसके अलावा वह इस बात का भी ध्यान रखती है कि किस देश में कौन से प्रतिबंध हैं और यात्रा कैसे की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *