February 14, 2025

नए साल पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हिमाचल प्रदेश

1 min read

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटक उमड़ने लगे हैं। नववर्ष पर अधिकतर होटल 90 से 95 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग पर है। बड़े होटलों में कमरे बिना बुकिंग के नहीं मिल रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों से पूर्व में ही होटल में कमरा बुक करवाकर आने के लिए आगाह कर दिया था। आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के पर्यटन स्थल पूरी तरह से पैक रहेंगे।

शिमला, मनाली और धर्मशाला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच चुके हैं। पर्यटक कुफरी, मनाली और बर्फ से ढके क्षेत्रों में ठहरना अधिक पसंद कर रहे हैं। मौसम विभाग ने दो जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमपात की संभावना जताई है।

ऐसे में पर्यटकों ने चार जनवरी तक एडवांस बुकिंग करवा रखी है। दो जनवरी से शिमला विंटर कार्निवाल भी फिर शुरू होगा। अभी राष्ट्रीय शोक के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित हैं।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला विंटर कार्निवाल में हिमाचल प्रदेश से संबंधित अनेकों कार्यक्रम होंगे जिसमें खान-पान से लेकर खरीदारी से संबंधित स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदेश के पर्यटन स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को आगाह किया है कि हिमपात वाले क्षेत्रों में जाने के लिए अपना वाहन लेकर न जाएं। अपना वाहन होटल या पार्किंग में खड़ा कर दें। किराये पर पर्यटक वाहन लें।