April 24, 2025

हरियाणा के सीएम का ऐलान, ‘विनेश हमारे लिए चैंपियन, हरियाणा में पदक विजेता की तरह मिलेंगी सुविधाएं’

1 min read

चंडीगढ़ : पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बाहर होने से देशभर में मायूसी की लहर फैल गई। खेल प्रेमियों को विनेश के गोल्ड मेडल जीतने का पूरा भरोसा था, लेकिन बुधवार को दोपहर में बुरी खबर ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट कर लिखा की विनेश हम सभी के लिए एक चैंपियन हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का एक पदक विजेता की तरह स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो भी सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वह कृतज्ञतापूर्वक विनेश फोगाट को भी दी जाएगी।विनेश को 7 अगस्त को स्वर्ण पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन उन्‍हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। विनेश ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था।

भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन कांस्य पदक जीते हैं और ये सभी निशानेबाजी से आए हैं। भारत के पास अधिक पदक जीतने का मौका था लेकिन 10 मीटर एयर राइफल, 25 मीटर पिस्टल, स्कीट टीम, बैडमिंटन एकल और मिश्रित तीरंदाजी टीम स्पर्धाओं में चौथे स्थान पर रहने के बाद पदक जीतने में असफल रहा।