December 26, 2025

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली ढेर

सिर पर था 8 लाख का इनाम

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी एक हार्डकोर नक्सली मारा गया है। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम हुई। इसके साथ ही, राज्य में इस साल सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए नक्सलियों की कुल संख्या बढ़कर 145 हो गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर शाम राजधानी रायपुर से लगभग 180 किलोमीटर दूर स्थित गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र के मोतीपानी गांव के पास जंगल में हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस की ई-30 इकाई की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई। गोलीबारी बंद होने के बाद, तलाशी अभियान में मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। शव के पास से एक सेल्फ लोडिंग राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। मारे गए नक्सली की पहचान डिवीजनल कमेटी के सदस्य योगेश के रूप में हुई है। योगेश पर राज्य सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इस साल, यानी 2025 में, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक कुल 145 नक्सली मारे जा चुके हैं। इन 145 नक्सलियों में से 128 बस्तर संभाग के सात जिलों में ढेर हुए हैं, जबकि 17 गरियाबंद जिले में मारे गए हैं, जो रायपुर संभाग के अंतर्गत आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *